पहले फेंके बम फिर छुरी से किया था वार, ऐसे हुआ था सेंथुल कुमारन का मर्डर, NIA ने दायर की चार्जशीट

उस दिन छह मोटरसाइकिल सवार होकर आए हमलावरों ने विल्लियानूर में एक बेकरी के सामने सेंथुल कुमारन पर देसी बम फेंके थे. इसके बाद आरोपी हमलावरों ने पीड़ित पर छुरी से हमला कर दिया था. इस हमले में सेथुल की मौत हो गई थी.

Advertisement
इस घातक हमले में सेंथुल कुमारन की मौके पर ही मौत हो गई थी इस घातक हमले में सेंथुल कुमारन की मौके पर ही मौत हो गई थी

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विल्लियानूर बम विस्फोट मामले में 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह जबरदस्त हमले का वही मामला है, जिसमें एक स्थानीय नेता सेंथुल कुमारन की हत्या कर दी गई थी. इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

26 मार्च 2023, विल्लियानूर
यही वो तारीख है, जब पुडुचेरी का विल्लियानूर इलाका बम की आवाज़ से दहल गया था. उस दिन छह मोटरसाइकिल सवार होकर आए हमलावरों ने विल्लियानूर में एक बेकरी के सामने सेंथुल कुमारन पर देसी बम फेंके थे. इसके बाद आरोपी हमलावरों ने पीड़ित पर छुरी से हमला कर दिया था. इस हमले में  सेंथुल कुमारन बुरी तरह से घायल हो गए थे. वो लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े थे और मौका-ए-वारदात पर ही उनकी मौत हो गई थी.
 
NIA ने दर्ज किया था मामला
इस हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया था. इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शुरू में एक मामला दर्ज किया था, लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था. फिर 29 अप्रैल 2023 को एनआईए ने इस मामले में दोबारा से केस रजिस्टर्ड किया था. 

Advertisement

 
ऐसे पकड़े गए थे सभी आरोपी
इस केस की छानबनी और तफ्तीश के दौरान बमबारी और हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता नित्यानंदम एनआईए के हत्थे चढ़ गया था. बाद में एक-एक कर उसके तमाम सहयोगी भी गिरफ्तार कर लिए गए थे. जिनकी शिनाख्त विग्नेश, शिव शंकर, राजा, प्रदीप, कार्तिकेयन, वेंगतेश, राजमणि, एझुमलाई, कथिरवेल, रामचंदिरन, लक्ष्मणन, ढिलिपन और रामनाथन के रूप में की गई थी. 

एक आरोपी को छोड़कर सभी के खिलाफ चार्जशीट
अब शुक्रवार को रामनाथन को छोड़कर उन सभी आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दायर की है.

नित्यानंदम ने ही रची थी हमले की साजिश 
एनआईए की जांच के अनुसार, सेंथिल कुमारन पर हमले की साजिश नित्यानंदम ने रची थी, जिसका उद्देश्य विल्लियानूर और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों के बीच आतंक पैदा करना था. अपनी साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए नित्यानंदम ने देसी विस्फोटक बनाने के लिए एक आतंकवादी गिरोह बनाया था और खौफनाक हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों का भी इंतजाम भी किया था.

Advertisement

पहले निगरानी फिर कत्ल
इसी साजिश के तहत नित्यानंदम ने काथिरवेल को विल्लियानूर में सेंथुल कुमारन पर नजर रखने के लिए भेजा था. उसी ने नित्यानंदम को सेंथिल की इलाके में मौजूदगी की ख़बर दी थी. ये सूचना मिलने के बाद ही मुख्य आरोपी नित्यानंदम ने हत्या को अंजाम देने के लिए छह हमलावरों, विग्नेश, शिव शंकर, राजा, प्रदीप, कार्तिकेयन और वेंगतेश को तीन मोटरसाइकिलों पर वहां भेजा था. जहां उन्होंने सेंथिल पर पहले बम से हमला किया और फिर उसे तेजधार हथियार से गोद डाला था. 
 
हथियार, बाइक और खून से सने कपड़े बरामद
जानलेवा हमले के बाद आरोपियों ने अपने खून से सने कपड़ों के साथ-साथ हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए दुपहिया वाहन और खून से सने छुरे भी छिपा दिए थे. लेकिन जांच के दौरान आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनकी निशानदेही पर ही वे हथियार, वाहन और कपड़े आदि एनआईए ने बरामद कर लिए थे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement