बंदूक की नोक पर कॉलेज में नर्सिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़... एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जिले के ASP संजय कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. सोमवार को भी वो रोज की तरह अपने कॉलेज में मौजूद थी.

Advertisement
नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी पकड़ा गया (फोटो- Meta AI) नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी पकड़ा गया (फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • शाहजंहापुर,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बंदूक की नोक पर नर्सिंग की एक छात्रा से छेड़छाड़ किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में बताया कि एक निर्माण मजदूर और उसके साथी ने एक कॉलेज में बंदूक की नोक पर नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़ की.

शाहजहांपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय कुमार ने बताया कि इस घटना के संज्ञान में आने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी तक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

ASP संजय कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. सोमवार को भी वो रोज की तरह अपने कॉलेज में मौजूद थी.

एएसपी के मुताबिक, सोमवार को टाइल ठेकेदार सुरेश कुमार (35) और उसके साथी अनमोल ने उस छात्रा को कॉलेज के शौचालय में पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इस दौरान जब छात्रा ने विरोध करने और चिल्लाने की कोशिश की, तो सुरेश ने उसका मुंह बंद कर दिया और उस पर बंदूक तान दी.

इसके बावजूद उस छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी. उसने बहादुरी दिखाई और सुरेश के हाथ में काट लिया और चिल्लाते हुए बाथरूम से बाहर निकलकर भाग गई. पीड़ित लड़की की चीख पुकार सुनकर नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी और अन्य छात्र मौके पर जा पहुंचे. 

Advertisement

इन सब लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों आरोपी सकपका गए और वहां से भागने लगे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने सुरेश को पकड़ लिया गया. एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सुरेश को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

ASP संजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपी अनमोल की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement