UP: 'अब मैं क्राइम नहीं करूंगा...' अपनी मां के साथ थाने पहुंच ड्रग स्मगलर ने खाई कसम

यूपी के सहारनपुर जिले (UP Saharanpur) की थाना गंगोह पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से घबराकर नशा तस्कर अपनी मां के साथ थाने पहुंचा. उसने किसी भी तरह के क्राइम से तौबा कर भविष्य में अपराध से दूर रहने की कसम खाई है.

Advertisement
थाने पहुंचकर अपराध से दूर रहने का लिया संकल्प. थाने पहुंचकर अपराध से दूर रहने का लिया संकल्प.

अनिल भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का मामला
  • पुलिस ने युवक को दी हिदायत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (UP Saharanpur) के थाना गंगोह क्षेत्र में नशा तस्कर (ड्रग स्मगलर) अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई. पुलिस अधिकारियों ने उसे हिदायत देते हुए कहा कि अगर भविष्य में वह किसी भी तरह के अपराध में संलिप्त पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम बाढी माजरा का रहने वाला बिलाल ने आज अपनी मां के साथ थाना गंगोह में उपस्थित दर्ज कराई. बिलाल ने गंगोह के क्षेत्राधिकारी के सामने किसी भी तरह के अपराध दूर रहने का संकल्प लिया. बिलाल ने पुलिस के सामने कहा कि वह आज से कभी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: 'हम लुटेरे हैं, पुलिस एनकाउंटर कर देगी, बचा लो', मैनपुरी में पोस्टर लेकर सरेंडर करने पहुंचे बदमाश

इस दौरान गंगोह के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा और थाना प्रभारी ने उसे हिदायत दी कि मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करे और भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिलाल के विरुद्ध सहारनपुर के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे पंजीकृत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement