UP Crime: फंदे से लटकी मिली CJM कोर्ट के क्लर्क की लाश, पुलिस को आत्महत्या का शक, जांच जारी

सर्किल ऑफिसर (शहर) अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है

aajtak.in

  • मऊ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में तैनात एक क्लर्क की लाश उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई. मंगलवार को उसकी लाश एक कमरे में फंदे से लटकी मिली. मामले की जांच में जुटी पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

मऊ पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय शेर बहादुर चौहान के तौर पर हुई है. वह मऊ में अपने दोस्त के साथ किराए पर रह रहा था. पुलिस ने जब शेर बहादुर चौहान के दोस्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि हाल ही में चौहान की शादी तय हुई थी, लेकिन वह तनाव में था.

Advertisement

सर्किल ऑफिसर (शहर) अंजनी कुमार पांडे ने पीटीआई को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.

मऊ पुलिस ने शेर बहादुर चौहान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचना भेज दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement