मथुरा में पुलिस और वन विभाग का ज्वाइंट ऑपरेशन, 22 कछुओं के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

मथुरा जिले के SSP शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नंदगांव नहर पटरी क्षेत्र में कछुआ तस्कर गिरोह को घेरकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
आरोपी तस्कर 22 कछुओं के साथ पकड़ा गया (Photo- Mathura Police) आरोपी तस्कर 22 कछुओं के साथ पकड़ा गया (Photo- Mathura Police)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

Turtles Smuggling in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत 22 भारतीय सॉफ्टशेल कछुओं के साथ एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी तस्कर के साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. मथुरा पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पकड़ा गया तस्कर कुछ साल पहले भी गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

मथुरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शैलेंद्र कुमार पांडेय ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नंदगांव नहर पटरी क्षेत्र में कछुआ तस्कर गिरोह को घेरकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पांडेय के मुताबिक पकड़े गए तस्कर की पहचान चांद खान के तौर पर की गई है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 22 कछुओं के अलावा एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जबकि खान का एक साथी कन्नू भागने में सफल रहा.

SSP ने इस मामले में आगे बताया कि चांद के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी को साल 2021 में भी इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में वो जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement