कानपुर वाले विकास दुबे का रिश्तेदार बनकर महिला से ठगे 42 लाख रुपये, जमीन दिलाने का दिया था झांसा

पहले आरोपियों ने शातिराना अंदाज में महिला को भरोसे में लिया और फिर उस महिला से 42 लाख रुपये ठग लिए. जब महिला ने तंग आकर अपनी रकम वापस मांगी तो एक आरोपी ने खुद को कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे का मामा बताया और धमकी देने लगा.

Advertisement
एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर धमकी दी गई एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर धमकी दी गई

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर एक महिला को 42 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया. आरोपी ने पीड़ित महिला को विकास दुबे का मामा बनकर ठग लिया. शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने खुद को कानपुर वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का मामा बताकर उस महिला से 42 लाख रुपये हड़प लिए और आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर महिला से 42 लाख रुपये की ठगी अंजाम दी.

Advertisement

बाद में बिहार के शेखपुरा निवासी रश्मि कुमारी ने वशिष्ठ कुमार दुबे और प्रशांत मिश्रा नाम के दो ठगों के खिलाफ लखनऊ के बीबीडी थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरबीडी (RBD) कंसट्रक्शन के नाम पर ही आरोपी प्रशांत और वशिष्ठ दुबे ने महिला को जमीन दिलाने का झांसा दिया था.

पहले उन दोनों शातिराना अंदाज में महिला को भरोसे में लिया और फिर उस महिला से 42 लाख रुपये ठग लिए. जब महिला ने तंग आकर अपनी रकम वापस मांगी तो एक आरोपी ने खुद को कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे का मामा बताया और धमकी देने लगा.

अब पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि कई पुलिसवालों के खून से हाथ रंगने वाला गैंगस्टर विकास दुबे भी पुलिस हिरासत से भागते वक्त एक एनकाउंटर में मारा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement