बिस्तर पर मिली बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश... घर में चाकू से कत्ल, कातिल का सुराग नहीं

कत्ल की यह वारदात भदोही जिले के बीरापुर गांव की है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह 65 वर्षीय महिला की लाश उनके घर से बरामद की गई. महिला का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी और पास में ही सब्जी काटने वाला चाकू पड़ा था.

Advertisement
बुजुर्ग महिला का कत्ल गला रेतकर किया गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI) बुजुर्ग महिला का कत्ल गला रेतकर किया गया (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • भदोही,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

Elderly Woman Murder Case: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की लाश उनके घर से बरामद हुई. पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात पर लाश के करीब एक सब्जी काटने वाले चाकू बरामद किया है. इस मामले में मृतका के परिवार वालों ने अभी तक अपनी तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

कत्ल की यह वारदात भदोही जिले के बीरापुर गांव की है. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि सोमवार की सुबह 65 वर्षीय महिला की लाश उनके घर से बरामद की गई. महिला का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी और पास में ही सब्जी काटने वाला चाकू पड़ा था.

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अजय कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला गिरिजा देवी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. वह अपने घर के अंदर बरामदे में सो रही थीं. 

डीएसपी अजय कुमार चौहान ने आगे बताया कि सबसे पहले गिरिजा देवी की लाश को उनकी बहू प्रीति ने देखा. वो मंजर देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसने फौनर घरवालों को इस बात की जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी. हालांकि दुर्गागंज क्षेत्र के बीरापुर गांव में रहने वाले गिरिजा देवी के परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अजय कुमार चौहान ने कहा कि मौका-ए-वारदात पर छानबीन के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहां जांच के दौरान घटनास्थल से खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू बरामद हुआ है. 

पुलिस के मुताबिक, गिरिजा देवी के चार बेटे और दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि देवी अपने बेटे रजत गौतम और उसकी पत्नी प्रीति के साथ रहती थी. उसका एक और बेटा नितिन गौतम पास में ही रहता है. जबकि उसके दो अन्य बेटे अजय और विजय मुंबई में रहते हैं. उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की वजह और कातिल का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement