करना चाहता था अपने पिता की हत्या, अदालत ने कलयुगी बेटे को सुनाई 10 साल की सजा

पीएन स्वामी ने बताया कि यह घटना साल 2022 में हुई थी. उस वक्त पीड़ित बलिराम तिवारी टीका देवरी गांव में अपने खेत पर गया था, जहां उसके बेटे सुनील ने उसके साथ गाली-गलौज की और फिर उसे जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया.

Advertisement
दोषी बेटे को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है दोषी बेटे को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है

aajtak.in

  • बलिया,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक स्थानीय अदालत ने एक शख्स को अपने पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दोषी करार दिया और इस गुनाह के लिए उसे 10 साल कैद की सजा सुना दी. संबंधित अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.

अभियोजन विभाग के प्रभारी संयुक्त निदेशक पीएन स्वामी के अनुसार, जिला न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने गुरुवार को सुनील तिवारी को दोषी ठहराया और उसे 10 साल कैद की सजा सुनाई है. स्वामी ने बताया कि दोषी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement

पीएन स्वामी ने पीटीआई को बताया कि यह घटना साल 2022 में हुई थी. उस वक्त पीड़ित बलिराम तिवारी टीका देवरी गांव में अपने खेत पर गया था, जहां उसके बेटे सुनील ने उसके साथ गाली-गलौज की और फिर उसे जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, इस जानलेवा हमले के दौरान बलिराम को गंभीर चोटें आईं. इस घटना के बाद आरोपी सुनील के खिलाफ उसकी भाभी निर्मला तिवारी ने चित्रदुर्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने सुनील के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. और अब ​​कोर्ट ने दोषी को सजा सुना दी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement