साले ने जीजा के घर डाला डाका, जब पुलिस पड़ी पीछे तो नाकाबंदी पर ही ₹1.50 करोड़ छोड़ भागा

Rajasthan News: अक्सर किसी वारदात के बाद अपराधियों की फरारी और फिर पुलिस की नाकाबंदी अब आम हो चली है. कई बार बदमाश नाकाबंदी तक आकर भी पुलिस को चकमा दे जाते हैं, लेकिन जयपुर के रेनवाल में 4 बदमाशों को नाकाबंदी के दौरान पुलिस से होशियारी भारी पड़ गई. 

Advertisement
पुलिस के पास नोटों से भरा बैग. पुलिस के पास नोटों से भरा बैग.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

राजस्थान के जयपुर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बदमाशों से नोटों से भरा बैग बरामद किया. नोटों की संख्या इतनी थी कि थाने में नोट गिनने वाली मशीन तक मंगवानी पड़ गई. लेकिन जब नोटों की गिनती पूरी हुई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. 

दरअसल, रेनवाल में देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने बाइक सवार चार युवकों को रोका तो 3 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. लेकिन चौथा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास एक बैग में 500-500 के नोटों की अनगिनत गड्डियां मिलीं. जब नोट गिनने वाली मशीन से गिनती हुई तो राशि करीब डेढ़ करोड़ रुपये हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो बड़ी डकैती की वारदात का भंडाफोड़ हो गया.

Advertisement

अक्सर किसी वारदात के बाद अपराधियों की फरारी और फिर पुलिस की नाकाबंदी अब आम हो चली है. कई बार बदमाश नाकाबंदी तक आकर भी पुलिस को चकमा दे जाते हैं, लेकिन जयपुर के रेनवाल में 4 बदमाशों को नाकाबंदी के दौरान पुलिस से होशियारी भारी पड़ गई. 

नाकाबंदी के दौरान सामान्य से दिखने वाले बदमाशों ने सोचा की पुलिस को चकमा दे देंगे लेकिन जैसे ही पुलिस ने बाइक को रोका तो बदमाश हड़बड़ा गए और बाइक दौड़ा दी. इस दौरान 3 बदमाश तो भागने में कामयाब हो गए लेकिन चौथा मनोज रेगर नाम का बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नोटों से भरा बैग बरामद कर पूछताछ की तो पता चला की पीछे आरोपी डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देकर भागे हैं. इसमें फरार उसके साथियों में विकास नाम का भी एक बदमाश शामिल है, जिसके बहन के घर पर उन्होंने यह डाका डाला है.

Advertisement

जयपुर जिले के रेनवाल थाने के सीआई सुरेंद्र कुमार ने बताया, खाटूश्याम जी में बंशीलाल नाम के परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके साले विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर से करोड़ों रुपये ले उड़े. 

इसके बाद फरार बदमाश रेनवाल पहुंच गए, जहां बाजार में नाकाबंदी के दौरान उन्हें रोका तो पीछे-पीछे खाटू श्याम थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान परिवादी का साला विकास और अन्य फरार हो गए लेकिन आरोपी मनोज रेगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

कब्जे से 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपये बरामद हुए हैं. वहीं, इतनी धनराशि को लेकर पुलिस ने कहा कि परिवादी ने कुछ साल पहले जमीन बेची थी और दूसरी जमीन खरीदने के चक्कर में धनराशि घर में ही रख रखी थी. जिस पर साले विकास की नजर पड़ गई और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था. अब रेनवाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को खाटूश्याम पुलिस के हवाले कर राशि जब्त कर ली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement