मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में हासिल कर ली नौकरी, जांच में पकड़ा गया शख्स

राजस्थान के भरतपुर (Rajasthan Bharatpur) में सहकारिता मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर और डिस्पैच नंबर से बैंक में नौकरी हासिल करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि बैंक की ओर से शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • राजस्थान के भरतपुर जिले का मामला
  • बीजेपी शासनकाल में पाई थी नौकरी

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी कर रहा था. गिरफ्तार किए गए इस कर्मचारी ने पूर्व की बीजेपी सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी डिस्पैच नंबर के जरिए बैंक में चपरासी के पद पर नौकरी हासिल की थी. आरोपी कई वर्षों से नौकरी कर रहा था.

Advertisement

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान कुंवर सिंह निवासी गांव समराया थाना वैर के रूप में हुई है. भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर हरीश मीणा ने बैंक में कार्यरत कर्मचारी कुंवर सिंह के खिलाफ मथुरा गेट थाने में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी कुंवर सिंह ने तत्कालीन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर किए.

फर्जी हस्ताक्षर के साथ फर्जी डिस्पैच नंबर लगाकर बैंक में नौकरी हासिल कर ली थी. मथुरा गेट थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि बैंक की तरफ से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बैंक में कार्यरत कर्मचारी ने सहकारिता मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में नौकरी पाई है. इस मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement