इंदौर: जासूसी कांड में नजरबंद हीना और यास्मिन को क्लीनच‍िट, पुल‍िस ने बताई वजह

एमपी में जासूसी कांड में नजरबंद दो युवत‍ियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. हालांकि मामला गंभीर और असंवैधानिक था, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने इन्हें क्लीन चिट दे दी.

Advertisement
Representative image Representative image

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट ने युवतियों को जाल में फंसाया
  • पुल‍िस ने क‍िया था नजरबंद
  • दोनों युवत‍ियों को म‍िली क्लीन च‍िट

मध्य प्रदेश में महू के पास स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी, गवली पलासिया के जासूसी कांड में नजरबंद हीना और यास्मिन को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. हालांकि मामला गंभीर और असंवैधानिक था, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने इन्हें क्लीन चिट दे दी.

पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंट लड़कियों से कोई गोपनीय जानकारी लेते, उससे पहले ही इन्हें एजेंसी ने पकड़ लिया. हालांकि इन लड़कियों को इतनी जल्दी क्लीन चिट दिए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

25 मई की सुबह तक इस मामले को गंभीर और देश के लिए खतरनाक बताने वाली स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियों ने शाम होते-होते इन्हें क्लीन चिट दे दी जबकि छोटे-छोटे मामले में भी पुलिस कई दिनों तक पूछताछ करती है और न्यायालय से रिमांड पर लेने के लिए पूरी ताकत लगा देती है. 

पुलिस का तर्क है कि जांच के दौरान यह पचा चला कि हीना और यास्मिन जिन लोगों से संपर्क में थीं, वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट हैं और वे युवतियों को जाल में फंसा रहे थे. इसी क्रम में आइबी ने इन्हें ट्रेस कर लिया और मामले की आंच इन युवतियों तक पहुंच गई.

सेवानिवृत सेना के नायक की बेटियां हैं लड़कियां 

लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी ये दोनों लड़कियां सेवानिवृत सेना के नायक चांद खां की बेटियां हैं. उच्च शिक्षित दोनों लड़कियों से जासूसी मामले में जांच एजेसिंयां पूछताछ कर रही थीं. ये दोनों पाकिस्तानी दिलावर और मोहसीन के संपर्क में थीं.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एसएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि दोनों युवतियों के मोबाइल और फेसबुक डाटा भी प्राप्त कर लिए गए हैं. इन ब्यौरों से यह पता चला है कि वे उन पाकिस्तानियों से शादी को लेकर बातें करती थीं. बैंक खातों और परिचितों की जांच हो चुकी है. फिलहाल, जांच में ये सामने आया है कि युवतियो को पाकिस्तान से षड्यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: 

MP: महू आर्मी कैंट से जासूसी के आरोप में दो बहनों से पूछताछ, ISI पर शक 

ओडिशाः पाकिस्तानी जासूस ईश्वर चंद्र बेहरा को मिली आजीवन कारावास की सजा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement