पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, CM भगवंत मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है. इस बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है. इस बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब के जो पर्यटक वहां होटलों में फंसे हो सकते हैं, उन्हें सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित है.

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पंजाब को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है. मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम राज्य को सुरक्षित रखेंगे. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. कौन सा धर्म निर्दोष लोगों की हत्या करने की अनुमति देता है, कौन सा धर्म ऐसी बर्बरता की अनुमति देता है.'' उन्होंने बताया कि पंजाब के अधिकारी जम्मू-कश्मीर के छात्र संघों के संपर्क में हैं. सरकार ने उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि उन शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, जहां जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या अधिक है. संवेदनशील स्थानों खासकर अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला सीमाओं पर गहन जांच की जा रही है. ज्यादा जोखिम वाले व्यक्तियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उनके निवास स्थानों के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है. धार्मिक स्थलों, परिवहन केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि खुफिया समन्वय और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की निगरानी को मजबूत किया गया है. हम खुफिया और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हमने सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है. हम संबंधित एजेंसियों के साथ वास्तविक समय के आधार पर खुफिया जानकारी साझा कर रहे हैं. हमारी पुलिस हर स्थिति के लिए तैयार है.''

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ दिया है. पाकिस्तान भारत को हजारों घाव देकर खून बहाने की कोशिश कर रहा है. पंजाब पुलिस ने हाल के दिनों में कई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिन्हें पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और अन्य विदेशी देशों में बैठे हैंडलर का समर्थन प्राप्त है. राज्य पुलिस केंद्रीय बलों के साथ पठानकोट जैसे इलाकों में गश्त करती है, जिसकी सीमा जम्मू-कश्मीर से लगती है.

डीजीपी ने कहा  कि पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और आतंकवाद रोधी इकाई के जवान भी वहां तैनात हैं. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी सीमा जम्मू-कश्मीर से लगती है और यह पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा भी साझा करता है. पंजाब को सीमा पार से ड्रोन घुसपैठ के रूप में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है. हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement