7 घंटे में सुलझी 3 साल के मासूम के अपहरण की गुत्थी, बुलंदशहर में मिले किडनैपर्स

Noida से एक तीन साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने सात घंटे में आरोपी को बुलंदशहर से अरेस्ट कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. अपहरण करने वाले ने बताया कि वह फिरौती वसूल करना चाहता था. अगर फिरौती नहीं मिलती तो बच्चे को बेच देता.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

नोएडा पुलिस ने एक तीन साल के बच्चे को किडनैप करने का मामला 7 घंटे में सुलझा दिया. पुलिस का कहना है कि बच्चे का किडनैप फिरौती के लिए किया गया था. नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है. आरोपी बुलंदशहर खुर्जा का रहने वाला है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दौसा राजस्थान की एक महिला नोएडा के Beta-2 इलाके में अपने मायके आई हुई थी. इसी दौरान उसके 3 साल के बेटे का अपहरण हो गया. बच्चे के परिजन ने सूचना पुलिस को दी. इसके बाद नोएडा पुलिस की कई टीमें किडनैपिंग की वारदात को सुलझाने में लग गईं. 

Advertisement

जिस चाय की दुकान के पास से बच्चे को किडनैप किया गया था, वहां पर एक शख्स को सीसीटीवी में बच्चे को ले जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला सीसीटीवी में कैद शख्स का नाम प्रमोद है. वह जगत फार्म में एक दुकान पर टेलर का काम करता था.

'फिरौती नहीं मिलती तो बच्चे को बेच देता...' पुलिस से बोला आरोपी

पुलिस ने प्रमोद का पीछा करना शुरू किया तो पता चला कि प्रमोद Delta-2 के श्मशान घाट के पास छिप गया था, लेकिन उसके बाद वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने खुर्जा में उसके गांव में रेड की और बुलंदशहर से उसको गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने मुंह बांधकर बच्चे को एक कमरे में छिपा रखा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बच्चे की जान के बदले भारी पैसों की वसूली करना चाहता था. अगर वसूली न कर पाता तो वह बच्चे को बेच देने की फिराक में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement