300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बहू ने दी ससुर की सुपारी, कार की टक्कर से बुजुर्ग को मारकर चले गए भाड़े के हत्यारे

Crime News: ससुर पुरुषोत्तम की 300 करोड़ रुपये के पैतृक संपत्ति पर बहू अर्चना की नजर थी. खास बात यह है कि अर्चना के सरकारी अधिकारी होने की बात भी सामने आई है.

Advertisement
बुजुर्ग पुरुषोत्तम पुट्टेवार. (सीसीटीवी फुटेज) बुजुर्ग पुरुषोत्तम पुट्टेवार. (सीसीटीवी फुटेज)

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए बहू ने सुपारी देकर अपने ही ससुर की हत्या करवा दी. इस मामले को शुरुआत में एक हादसा दिखाने की कोशिश हुई थी लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों की ओर से जताए गए हत्या के शक ने घटना को अलग मोड दे दिया 

दरअसल, 22 मई को नागपुर के मानेवाडा परिसर में पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष)  को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में उनकी मौत हो गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मृत्यु का मामला दर्ज किया था.

Advertisement

घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस अधिकारी को हत्या का शक होने की बात कही थी. पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए.

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर कार ड्राइवर नीरज निमजे और सचिन धार्मिक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. जांच में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर उनके ससुर को कार से टक्कर मारी थी. CCTV वीडियो:- 

पुलिस ने इस सुपारी किलिंग मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुरुषोत्तम की 300 करोड़ रुपये के पैतृक संपत्ति पर बहू अर्चना की नजर थी. खास बात यह है कि अर्चना के सरकारी अधिकारी होने की बात भी सामने आई है.

इस पूरे मामले को लेकर नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने aajtak को बताया कि यह मामला हाईप्रोफाईल है. नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही पुलिस इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस सुपारी किलिंग की गुत्थी सुलझा लेगी. इस घटना से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब होना अभी बाकी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement