मुंबई पुलिस ने CBI निदेशक को भेजा समन, 14 अक्टूबर को पेश होने को कहा

मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने आजतक को बताया कि जांचकर्ता सुबोध जायसवाल से 14 अक्टूबर को पूछताछ करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने हाल ही में महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे और राज्य के चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे को हाल ही में समन भेजा था.

Advertisement
सीबीआई डायरेक्टर सुबोध जायसवाल. (फाइल फोटो) सीबीआई डायरेक्टर सुबोध जायसवाल. (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • मुंबई पुलिस ने CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को भेजा समन
  • 14 अक्टूबर को पेश होने को कहा

मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को कैश फॉर ट्रांसफर डाटा लीक मामले में समन भेजा है. हाल ही में कुछ दिन पहले सीबीआई  ने महाराष्ट्र पुलिस चीफ और स्टेट चीफ सेक्रेटरी को समन भेजा था. अब  मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने ‘फोन टैपिंग और आंकड़े लीक’ मामले में सीबीआई डायरेक्टर को समन भेजा है.

मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने आजतक को बताया कि जांचकर्ता सुबोध जायसवाल से 14 अक्टूबर को पूछताछ करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने हाल ही में महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे और राज्य के चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे को हाल ही में समन भेजा था.

Advertisement

26 मार्च को राज्य के खुफिया विभाग (SID) ने अगस्त 2020 में पूर्व खुफिया आयुक्त रश्मि शुक्ला द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट लीक करने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

रश्मि शुक्ला ने सुबोध जायसवाल को रिपोर्ट सौंपी थी जब वह महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर कार्यरत थे. रिपोर्ट में कथित तौर पर यह जानकारी दी गई थी कि महाराष्ट्र पुलिस में पोस्टिंग के लिए रिश्वत के तौर पर कैश लिया गया था.

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पहले आरोप लगाया था कि उनके पास एक पेन ड्राइव है जिसमें तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबी पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के बीच इंटरसेप्ट की गई कॉल थी. हालांकि राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में रश्मि शुक्ला के आरोपों को आधारहीन पाया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement