मुंबई में विधायक जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. दरअसल, डीसीपी के औचक निरीक्षण के दौरान वह अपनी ड्यूटी से गायब पाया गया था. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी साझा की.
इसी महीने की 12 तारीख को बांद्रा पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. इस वारदात के बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
हालांकि, विधायक ने हाल ही में क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त (DCP) दीक्षित गेदाम से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी. डीसीपी गेदाम ने इसके बाद जीशान सिद्दीकी के घर जाकर उनकी सुरक्षा का जायजा लिया और पाया कि कांस्टेबल विशाल अशोक थांगे अपनी ड्यूटी से गायब हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब जीशान सिद्दीकी किसी आधिकारिक उद्देश्य से अपने घर से निकल रहे थे, तब कांस्टेबल विशाल अशोक थांगे अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थान पर नहीं थे. प्रारंभिक जांच के बाद कांस्टेबल थांगे को निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच शुरू की गई है.
संयोगवश, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल श्याम सोनवणे को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.
aajtak.in