लॉकअप से छुड़ाने के लिए कर्ज लेती थी प्रेमिका... फिर चुकाने के लिए प्रेमी करता था लूटपाट

मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) में एक प्रेमी-प्रेमिका का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां का एक युवक जब किसी मामले में जेल चला जाता था तो उसकी प्रेमिका कर्ज लेकर उसकी जमानत करवा लेती थी. इसके बाद कर्ज चुकाने के लिए उसका प्रेमी लूटपाट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता था.

Advertisement
प्रेमी की जमानत करवाने के लिए कर्ज लेती थी प्रेमिका. (Representational image) प्रेमी की जमानत करवाने के लिए कर्ज लेती थी प्रेमिका. (Representational image)

रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की घटना
  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा था

मध्यप्रदेश के इंदौर (MP Indore) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने प्रेमी को हवालात से बाहर लाने के लिए उसकी प्रेमिका कर्ज लेकर जमानत करवाती रही और फिर कर्ज उतारने के लिए प्रेमी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा.

जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, यह मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजयनगर मे एक युवक विशाल नानेरिया को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया. जब उसके बारे में छानबीन की गई तो लूट और डकैती की साजिश रचने की कई घटनाओं में उसका नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को थाने लेकर पहुंची. पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तारी का पता चला तो थाने पहुंच गई प्रेमिका

इसके बाद जैसे ही युवक की गिरफ्तारी की जानकारी उसकी प्रेमिका को हुई तो प्रेमिका थाने पहुंच गई. प्रेमिका अपने प्रेमी को छुड़वाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाने लगी. जब थाना प्रभारी ने प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि हर बार किसी न किसी केस में उसका प्रेमी जेल चला जाता है. उसको छुड़वाने के लिए मुझे रुपए उधार लेने पड़ते हैं. इसके बाद जो कर्जदार घर पर आकर कर्ज वसूल करने के लिए दबाव बनाते हैं, उसे चुकाने के लिए प्रेमी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement