UP पुलिस का बड़ा एक्शन, मेरठ में पकड़ी गई हथियारों की अवैध फैक्ट्री, चुनाव में होने थे सप्लाई

Meerut News: पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाले गिरफ्तार आरोपियों में फलावदा का रहने वाला शादान और शकूर नगर का अनस शामिल है. तीसरा आरोपी शोएब रसीद नगर का रहने वाला है. इनका एक साथी शाहनवाज मौके से फरार हो गया है. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के माहौल को बिगाड़ने के लिए मेरठ में बड़ी तादाद में अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे. हथियार मेरठ से कई जिलों में सप्लाई होने थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

Advertisement

मेरठ में गुरुवार को सर्विलांस टीम और मेडिकल थाना पुलिस ने मिलकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया और वहां से बड़ी तादाद में अवैध हथियार बरामद किए. बताया जा रहा है कि एक युवक वहां से फरार हो गया. 

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि यह लोग निकाय चुनाव को लेकर अवैध हथियार बनाने में लगे थे. इन तैयार हथियारों को आसपास के जिलों में सप्लाई करना था.

मेरठ के एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया, निकाय चुनाव को देखते हुए लगातार टीम काम कर रही हैं. सर्विलांस सेल को भी लगातार अवैध हथियार तैयार करने का इनपुट मिल रहा था. सूचना के आधार पर मेडिकल पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की गई. मौके से एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली, जिसमें काफी हथियार बनकर तैयार थे. 

Advertisement

पुलिस फोर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाथियारों को बरामद कर लिया है. साथ ही 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पांच पिस्टल, चार तमंचे और हथियार बनाने का सामान मिला है. 

एसपी क्राइम अनित कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में  फलावदा का रहने वाला शादान और शकूर नगर का अनस शामिल है. तीसरा आरोपी शोएब रसीद नगर का रहने वाला है. इनका एक साथी शाहनवाज मौके से फरार हो गया है. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है.  

रेस्टोरेंट कर्मचारी पर पिस्टल तानने के आरोप में पूर्व सांसद के बेटे को पकड़ा 

उधर, मेरठ में को पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक के बेटे शोएब पर आरोप लगा कि उसका एक रेस्टोरेंट में विवाद हो गया जिसके बाद उसने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी. सूचना पर पुलिस ने शोएब को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. पुलिस ने जांच में पाया कि जो हथियार शोएब के पास से पकड़ा गया है, वह पिस्टल नहीं बल्कि एक रिवाल्वर नुमा लाइटर है जिसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया.

दरअसल, बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित HDFC बैंक के सामने बिगीज रेस्टोरेंट है जहां पर एक शोएब नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ आया और उसने पिज़्ज़ा ऑर्डर किया जिसकी पेमेंट भी हो चुकी थी.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि पिज्जा आने में थोड़ी देर हो गई, तभी शोएब अपनी टेबल से उठा और रेस्टोरेंट कर्मचारी से कहा सुनी करने लगा और शोएब ने रिवाल्वर निकाल ली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शोएब को पकड़कर थाने ले गई.

पूछताछ में पता चला कि शोएब बसपा के सांसद रहे शाहिद अखलाक का बेटा है. जांच में यह भी पता चला कि शोएब के पास से जो हथियार मिला है, वह एक पिस्टल नुमा लाइटर है जिसके बाद शाहिद अखलाक के बेटे शोएब का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement