शादी, प्यार, बेवफाई और शक... हत्या के बाद घर में ही दफ्न कर दी थी पत्नी की लाश, ऐसे खुला कातिल पति का राज

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में लापता महिला के रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कई इनपुट प्राप्त किए. इसी दौरान पुलिस को महिला के पति पर ही शक हो गया था.

Advertisement
आरोपी दिगंबर ने महज शक की वजह से अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया आरोपी दिगंबर ने महज शक की वजह से अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Wife Murder illicit relationship suspicion: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेवफा मानकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं आरोपी पति ने अपनी बीवी का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को एक जर्जर हो चुके घर में दफ्न कर दिया. लेकिन इतनी सफाई से कत्ल करने वाला आरोपी कानून की गिरफ्त से नहीं बच पाया और पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

घर से लापता हो गई थी ज्योत्सना 
कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात ठाणे के भिवंडी तालुका के अनगांव गांव की है. इस वारदात के बारे में ठाणे पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि अंबरनाथ में रहने वाली 27 साल की ज्योत्सना शेलार नामक महिला अचानक 5 मार्च को घर से लापता हो गई. घरवालों ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

पति को हिरासत में लेकर पूछताछ
गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक धर्मराज सोनके ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में लापता महिला के रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कई इनपुट प्राप्त किए. इसी दौरान पुलिस को महिला के पति पर ही शक हो गया. इसी वजह से पुलिस ने महिला के 29 वर्षीय पति दिगंबर शेलार को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement

दिगंबर ने गला दबाकर किया ज्योत्सना का मर्डर
पहले तो दिगंबर शेलार पुलिस से इधर उधर की बातें करता रहा. खुद को बेकुसूर बताता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती की, तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. दिगंबर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने पैतृक गांव अनगांव में एक जर्जर घर में दफना दिया था. पुलिस को अब यह जानना था कि आखिर आरोपी ने अपनी पत्नी का कत्ल क्यों किया?

दिगंबर को पत्नी के चरित्र पर था शक
आगे की जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि शादी के बाद कुछ महीनों तक सब ठीक चल रहा था. ज्योत्सना और दिगंबर एक साथ रह रहे थे. लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ ना जाने क्यों दिगंबर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. उसे लगने लगा कि ज्योत्सना का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा.

पति का घर छोड़कर मायके चली गई थी ज्योत्सना
ठाणे के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी बात से तंग आकर ज्योत्सना ने अपने पति का घर छोड़ दिया और वो अंबरनाथ में मौजूद अपने माता-पिता के घर चली गई. तभी वो मायके में रह रही थी. इसी दौरान दिगंबर 5 मार्च को अपनी पत्नी के घर जा पहुंचा और ज्योत्सना से वापस अपने साथ अपने गांव चलने की गुजारिश करने लगा. ज्योत्सना उसकी बातों में आ गई और वो वापस लौट ससुराल लौट आई.

Advertisement

पुराने घर में दफना दी थी बीवी की लाश
पुलिस अफसर के मुताबिक, वापस अपने घर पहुंचने के बाद दिगंबर ने ज्योत्सना की गला दबाकर हत्या कर दी. अब मसला था लाश को ठिकाने लगाने का. लिहाजा, उसने अपने पुराने घर में एक गड्ढा खोदा और अपनी पत्नी की लाश को वहीं दफना दिया. अब बारह दिन बाद जाकर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ज्योत्सना की लाश जमीन से बाहर निकाला.

मर्डर केस में जेल गया आरोपी पति
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि लाश की हालत बहुत खराब हो चुकी थी. लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भेजा गया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में आरोपी पति दिगंबर के खिलाफ खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement