महाराष्ट्र में हमला, गुजरात से गिरफ्तारी और डेढ़ साल की फरारी... हैरान कर देगी इस बदमाश की करतूत

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय कुमार देशमुख ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 3 जनवरी को तीन लोगों ने 29 वर्षीय योगेश कमलाकर वनसारे पर हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सब्जी विक्रेता पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने पूरे डेढ़ साल बाद गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है. उस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. वो बेहद शातिर बदमाश है. ठाणे के एक पुलिस अफसर ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी.

Advertisement

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय कुमार देशमुख ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पिछले साल 3 जनवरी को तीन लोगों ने 29 वर्षीय योगेश कमलाकर वनसारे पर हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

वरिष्ठ निरीक्षक विजय कुमार देशमुख ने आगे बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आरोपियों में से एक, जिसकी पहचान संजू उर्फ ​​संजय सिंह चौहान (27) के रूप में हुई है, वह उत्तर प्रदेश के इटावा में है. पुलिस की एक टीम वहां पहुंची, लेकिन उसे नहीं ढूंढ़ पाई.

सीनियर इंस्पेक्टर देशमुख ने बताया कि इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि वह गुजरात में है. तकनीकी निगरानी के आधार पर संजय सिंह चौहान को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी विजय कुमार देशमुख ने बताया कि उस समय भारतीय दंड संहिता के तहत खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया था. तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement