तीन दोस्त, रेस्टोरेंट और सिगरेट... मामूली विवाद में दोस्त पर किया जानलेवा हमला, ऐसे हुई गिरफ्तार

आरोपी अयाज खलील मोमिन बुधवार को भिवंडी के एक होटल में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खाना खा रहा था. पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान आरोपी अयाज खलील मोमिन ने अचानक अपने दोस्त असलम बाबू शेख (30) पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो- Meta AI) पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महज एक सिगरेट को लेकर एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना घातक था कि आरोपी का दोस्त अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान 18 वर्षीय अयाज खलील मोमिन के रूप में हुई है. आरोपी अयाज खलील मोमिन बुधवार को भिवंडी के एक होटल में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खाना खा रहा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान आरोपी अयाज खलील मोमिन ने अचानक अपने दोस्त असलम बाबू शेख (30) पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. दरअसल, असलम ने अयाज को उसी वक्त सिगरेट छोड़ने के लिए कहा था. ये बात अयान खलील मोमिन को इतनी नागवार गुजरी कि उसने असलम को गाली देना शुरू कर दिया.

पुलिस अफसर के अनुसार, इसी दौरान उनके बीच बहस बाजी होने लगी और अयाज आपा खो बैठा. इस बीच उसने धारदार हथियार निकाला और असलम शेख पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

मौका-ए-वारदात पर मौजूद असलम बाबू शेख के दूसरे दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अयाज खलील मोमिन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब असलम का इलाज ठाणे के एक अस्पताल में चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement