ठाणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक एजेंट गिरफ्तार, दो महिलाओं को किया गया रेस्क्यू

पुलिस के मुताबिक, ठाणे शहर पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दरअसल, AHTC की टीम ने दैघर के गोठेघर फाटा इलाके में एक अभियान के तहत एक रेस्तरां पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं को रेस्क्यू किया है आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं को रेस्क्यू किया है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

Thane Sex Racket Busted: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस धंधे में शामिल एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो महिलाओं को रेस्क्यू किए जाने की खबर भी सामने आई है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, ठाणे शहर पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दरअसल, AHTC की टीम ने मंगलवार को दैघर के गोठेघर फाटा इलाके में एक अभियान चलाया और एक जगह छापेमारी की. इस दौरान वहां से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय दिनेश गोविंद प्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, वो एक एजेंट है. उसकी गिरफ्तारी उस वक्त की गई, जब वह दो पीड़ित महिलाओं के साथ एक रेस्तरां में पहुंचा था. 

सीनीयर इंस्पेक्टर चेतना के मुताबिक, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम (पॉक्सो) अधिनियम के साथ-साथ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिनेश गोविंद प्रसाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पहले से ही एक अपहरण का मामला दर्ज है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement