फर्जी दस्तावेज, बिजनेस डील का झांसा और धोखाधड़ी... दपंति ने सरकारी ठेकेदार को ऐसे लगाया करोड़ों का चूना

पीड़ित ने दोनों इकाईयों को खरीदने के लिए 5.82 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया और इसके बाद जब उन्होंने कुछ दिनों बाद दस्तावेजों की गहराई से जांच पड़ताल की तो पता चला कि वे सभी दस्तावेज नकली थे. ये जानकर उनके होश उड़ गए.

Advertisement
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में चार लोगों ने बिजनेस डील के नाम पर एक सरकारी ठेकेदार को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी की इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस ने शिकायत मिलने पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी दंपति अंधेरी एमआईडीसी (MIDC) और पालघर में अपनी बिजली के सामान बनाने वाली विनिर्माण इकाइयों को बेचना चाहते थे और उन्होंने उन्हें सभी ज़रूरी दस्तावेज भी दिखाए. इसके बाद पीड़ित ने खुद विनिर्माण इकाइयों का भी दौरा किया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने दोनों इकाईयों को खरीदने के लिए 5.82 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया और इसके बाद जब उन्होंने कुछ दिनों बाद दस्तावेजों की गहराई से जांच पड़ताल की तो पता चला कि वे सभी दस्तावेज नकली थे. ये जानकर उनके होश उड़ गए.

दरअसल, आरोपियों ने मूल दस्तावेज पेश नहीं किए और शिकायतकर्ता के नाम पर शेयर ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया, साथ ही बताया कि आरोपी दंपति ने ठाणे में अपना दफ्तर भी अचानक बंद कर दिया. इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता को 10.8 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया, जिसमें कारखानों को खरीदने के लिए भुगतान की गई राशि और इकाइयों में किए गए निवेश से होने वाली कमाई शामिल थी.

एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि दो कंपनियों के निदेशक एक कपल और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement