नासिक का पेट्रोल पंप, मालेगांव के पूर्व मेयर और फायरिंग... अज्ञात शूटर्स ने हमला करके ऐसे मचाई सनसनी

मालेगांव शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात 1.20 बजे हुई, जब पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पुराने आगरा रोड पर मौजूद एक दुकान के बाहर बैठे थे. ठीक उसी समय पर उनको निशाना बनाकर हमला किया गया.

Advertisement
अभी तक पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई सुराग नहीं आया है अभी तक पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई सुराग नहीं आया है

aajtak.in

  • नासिक,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार तड़के मालेगांव के पूर्व मेयर पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी. ये हमला उस वक्त किया गया, जब वह एक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे. ठीक उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो वहां पहुंचे और उन्होंने मालेगांव के पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर गोलियां चला दीं. 

इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए मालेगांव शहर के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह घटना देर रात 1.20 बजे हुई, जब पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पुराने आगरा रोड पर मौजूद एक दुकान के बाहर बैठे थे. ठीक उसी समय पर उनको निशाना बनाकर हमला किया गया. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्दुल मलिक इस हमले में घायल हो गए और उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. 

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन करने के बाद बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और पूर्व मेयर पर तीन राउंड गोलियां चलाईं. गोली मलिक की छाती और पैर पर लगी, जिससे उनके जिस्म में घाव हो गए. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. 

इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे इस मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement