नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दाखिल की फाइनल चार्जशीट, लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है मामला

सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया है, जहां कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने जमीन के बदले में भर्ती करवाई थी.

Advertisement
यह मामला लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ा है यह मामला लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:40 AM IST

Land for Job Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को अपना अंतिम आरोप पत्र दाखिल कर दिया.

पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया है, जहां कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने जमीन के बदले में भर्ती करवाई थी.

Advertisement

सीबीआई की तरफ से कहा गया कि अब विशेष अदालत 6 जुलाई को फाइनल रिपोर्ट पर विचार करेगी. जांच के दौरान, यह पाया गया है कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साजिश रची और जमीन के बदले में लोगों को 'विकल्प' के रूप में नियुक्त किया, या तो उनके नाम पर या उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर.

सीबीआई के एक अधिकारी ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जमीन मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत पर हासिल की गई थी. इस मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव लगातार विवादों में रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement