लखीमपुर हिंसाः BJP कार्यकर्ता शुभम की मौत के मामले में पिता का आरोप- हो रही एकतरफा कार्रवाई

लखीमपुर कांड में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की मौत को लेकर उनके पिता विजय मिश्रा ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि तहरीर दिए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement
लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की हुई थी मौत (फाइल फोटोः पीटीआई) लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की हुई थी मौत (फाइल फोटोः पीटीआई)

अभिषेक मिश्रा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • डीआईजी तक से लगाई गुहार, नहीं हुई एफआईआर- विजय मिश्रा
  • कहा- बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी नहीं हो रही कोई सुनवाई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा की इस वारदात में चार किसान और एक पत्रकार समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भी तीन कार्यकर्ता शामिल थे. बीजेपी के जिन तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी उनमें से एक शुभम मिश्रा भी शामिल थे.

Advertisement

शुभम मिश्रा के पिता विजय मिश्रा ने अब उनकी मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. लखीमपुर कांड में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की मौत को लेकर उनके पिता विजय मिश्रा ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि तहरीर दिए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में एसएचओ से लेकर डीआईजी तक से तहरीर दी गई लेकिन अभी FIR तक दर्ज नहीं की गई है.

एकतरफा कार्रवाई का आरोप

शुभम मिश्रा के पिता विजय मिश्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. विजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि शुभम के गुनहगारों को नहीं पकड़ा जा रहा. शुभम के पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी आशीष को लेकर मौके पर भी पहुंची थी और क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement