दिल्ली के बच्चे को मुंबई में बेचने की फिराक में था किडनैपर, ऐसे हुआ गिरफ्तार

ड्रग्स के लिए अपहरणकर्ता बच्चे को बेचने की फिराक में था. लेकिन उसके पहले ही दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को मुंबई के माहिम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
दिल्ली से अपहरण हुआ बच्चा मुंबई के धारावी से बरामद. दिल्ली से अपहरण हुआ बच्चा मुंबई के धारावी से बरामद.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • दिल्ली से अपहरण हुआ बच्चा मुंबई के धारावी से बरामद
  • आरोपी मुंबई के माहिम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार
  • कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस

दिल्ली के शाहदरा इलाके से अपहृत बच्चा मुंबई के धारावी से बरामद किया गया. ड्रग्स के लिए अपहरणकर्ता बच्चे को बेचने की फिराक में था. लेकिन उसके पहले ही दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को मुंबई के माहिम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. 

25 नवंबर को मानसरोवर पार्क थाना में एक महिला ने शिकायत दी कि उसका 10 साल का बच्चा घर के बाहर से गायब हो गया है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत अपहरण की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कई सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरों को भी खंगाला लेकिन बच्चे या फिर आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला. 

Advertisement

ऐसे हुआ था शक

इस बीच जांच में जुटी पुलिस को पता लगा कि 25 नवंबर से ही उस इलाके में रहने वाला एक ड्रग एडिक्ट भी दिखाई नहीं दे  रहा है. उस ड्रग एडिक्ट का नाम शिव शंकर उर्फ शिवा था. पुलिस ने शिवा को बच्चे की मां से फोन करवाया ताकि शिवा सतर्क न हो पाए. शिवा ने बच्चे की मां से कहा कि वह पठानकोट में है और उसे बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. और इसके बाद शिवा ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने शिवा के मोबाइल नंबर को खंगाला तो पता लगा कि वह उस वक्त पठानकोट में नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई के धारावी में था. 

एनजीओ के कार्यकर्ता से मिला क्लू

इसके बाद पुलिस को शिवा पर शक हो गया और फिर पुलिस ने उन नंबरों की जांच की जिनसे स्विच ऑफ करने के पहले शिवा ने बात की थी. इस दौरान पुलिस की बात धारावी के रहने वाले एक एनजीओ के कार्यकर्ता से भी हुई. एनजीओ के कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले शिवा धारावी में रहा करता था और अभी पिछले 2 दिन से वह वापस धारावी में आ कर रहा है और उसके साथ एक 10 साल का बच्चा भी है. 

Advertisement

फौरन मुंबई पहुंच गई दिल्ली पुलिस

इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम फौरन मुंबई पहुंच गई और धारावी में लोकल पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि आरोपी माहिम रेलवे स्टेशन की तरफ है और बच्चा भी उसके साथ है. तुरंत दिल्ली पुलिस ने माहिम के पास से आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बच्चे को सही सलामत बरामद भी कर लिया.

लालच देकर किया था अपहरण

आरोपी शिवा ने पूछताछ में बताया कि उसे ड्रग्स की लत है और उसने इस बच्चे को लालच देकर उसका अपहरण कर लिया और उसे लेकर मुंबई आया था ताकि इसे वह बेच सके और जो रकम मिले उससे अपने ड्रग्स की लत पूरी कर सके. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement