आतंकवाद से जुड़े मामले में NIA का एक्शन, श्रीनगर में 9 स्थानों पर छापेमारी, लश्कर और TRF से जुड़े हैं तार

NIA के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के तार संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की शाखा द रेसिस्टेंट फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं. लश्कर और टीआरएफ प्रतिबंधित संगठन हैं, जो कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए लगातार उकसाने और प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
NIA की टीम ने यह कार्रवाई पुलिस और CRPF के साथ मिलकर की NIA की टीम ने यह कार्रवाई पुलिस और CRPF के साथ मिलकर की

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में श्रीनगर में नौ ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए के अधिकारियों ने छापेमारी की यह कार्रवाई पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर अंजाम दी. यह कार्रवाई साल 2022 के एक आतंकी मामले से जुड़ी है.  

अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एनआईए ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में श्रीनगर में नौ स्थानों पर तलाशी ली. एजेंसी ने 2022 में दर्ज किए गए एक मामले के तहत आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की.

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के तार संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की शाखा द रेसिस्टेंट फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं. लश्कर और टीआरएफ प्रतिबंधित संगठन हैं, जो कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए लगातार उकसाने और प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.

अधिकारी के मुताबिक, दोनों संगठन युवाओं को आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लुभाने के लिए ट्विटर, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रीय हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement