ऐश्वर्या गौड़ा धोखाधड़ी मामले में उपमुख्यमंत्री के भाई डीके सुरेश से ED ने की पूछताछ, PMLA से जुड़ा है केस

कर्नाटक के इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद सुरेश को 19 जून को पेश होने और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

Advertisement
ED ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में डीके सुरेश को तलब किया ED ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में डीके सुरेश को तलब किया

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

Karnataka Aishwarya Gowda Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के छोटे भाई कांग्रेस नेता डी के सुरेश को एक स्थानीय महिला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े कथित धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद सुरेश को 19 जून को पेश होने और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. संघीय जांच एजेंसी ने 33 वर्षीय स्थानीय महिला ऐश्वर्या गौड़ा को अप्रैल में उसके और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

Advertisement

ईडी ने तब एक बयान में कहा था कि महिला ने कई हाई-प्रोफाइल राजनेताओं के साथ निकटता का दावा किया और लोगों को सोना, नकदी और बैंक जमा पर उच्च रिटर्न का वादा करके धोखा दिया.

महिला पर आरोप है कि उसने सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और उसकी बहन होने का दावा किया. सुरेश ने बेंगलुरु पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि ईडी ने जांच के तहत कुलकर्णी का बयान दर्ज किया है. गौड़ा और उनके पति हरीश केएन के अलावा अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कर्नाटक के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई विभिन्न एफआईआर से जुड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement