Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस का एंटी क्रिमिनल ऑपरेशन, 41 वॉन्टेड अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में विशेष अपराध विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 41 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 611 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया.

Advertisement
पुलिस ने इस ऑपरेश के तहत 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस ऑपरेश के तहत 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • पूर्वी सिंहभूम,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस ने बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ स्पेशल एंटी क्रिमिनल ऑपरेशन चलाया. इस विशेष अभियान के दौरान 41 वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड पुलिस ने एक आधिकारिक बयान के जरिए यह जानकारी दी.

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में विशेष अपराध विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 41 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 611 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया.

Advertisement

संदिग्ध और दागी अपराधियों के भौतिक सत्यापन और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अलावा, पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस में छापेमारी भी की.

साथ ही जिला पुलिस ने शराब विरोधी अभियान भी चलाया. इस अभियान में सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानों के प्रभारी अधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. आगे भी इस तरह का अभियान चलाए जाने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement