शॉर्ट एनकाउंटर: UP पुलिस ने चंद घंटे में दबोचा हत्या का आरोपी, कॉलेज छात्रा को गोली मारकर हुआ था फरार

UP News: छात्रा सोमवार को कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. सुबह करीब 11:30 बजे जब वह वापस लौट रही थी, तो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. खबर मिलने के बाद पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement
छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला एनकाउंटर में घायल. छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला एनकाउंटर में घायल.

aajtak.in

  • जालौन,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

UP News: जालौन में कॉलेज छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी को गोली लग गई और वह घायल हो गया. सोमवार को कोटरा चौराहे पर राज अहिरवार उर्फ आतिश ने बीए सेकंड ईयर की छात्रा रोशनी (21) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जालौन पुलिस अधीक्षक (SP) इराज राजा ने बताया कि छात्रा रोशनी कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. सुबह करीब 11.30 बजे जब वह वापस लौट रही थी, तो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. उधर गोली लगने के बाद छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि मृतका के माता-पिता ने इस मामले में राज अहिरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि छात्रा की हत्या करने के बाद अहिरवार ने अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को पचोखर पुलिया के नीचे छिपा दिया था और पहचान छिपाने के लिए अपने कपड़े बेतवा नदी में फेंक दिए थे. उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम अहिरवार को पुलिया पर ले गई तो उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी.

पुलिस ने कहा कि जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया. एक अन्य आरोपी रोहित उर्फ गोविंद, जो अहिरवार का चचेरा भाई है, फरार है, उन्होंने कहा, उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पुलिस ने कहा कि आरोपी राज और छात्रा पिछले एक साल से संपर्क में थे. चूंकि वे एक ही जाति के थे, इसलिए उनके परिवार के सदस्य उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन दो महीने पहले लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया, जिससे आरोपी परेशान था.

इसी बीच, लड़की ने जब राज अहिरवार से मिलने से इनकार किया तो सनकी ने अपने दोस्त संग मिलकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement