पार्टी, झगड़ा और मर्डर... दिल दहला देगी एक लड़की के कत्ल की ये खौफनाक कहानी

पार्टी में हुए झगड़े के बाद लड़का-लड़की की एक जोड़ी एक सफेद रंग की एसयूवी में बैठ जाते हैं. और वो अपनी गाड़ी पीछे करने लगते हैं. देख कर लगता है कि शायद दोनों वहां से चले जाना चाहते हों. लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.

Advertisement

शरत कुमार / विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

Uma Suthar Murder Case: दिल दहला देने वाली ये कहानी जयपुर की है. वही जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. वहां कुछ दोस्तों में आपस में बहस हो गई. इसी बीच एक लड़की ने कुछ ऐसा कह दिया, जो कुछ लड़कों को बहुत बुरा लग गया. इसी के बाद उन लड़कों ने एक अजीब फैसला किया. उन लोगों ने उस लड़की को मारने का इरादा कर लिया. और उन्होंने लड़की को खत्म करने का जो तरीका चुना, वो अपने आप में बेहद करनेवाला है. ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद लड़ाई झगड़े की तस्वीरें
जो सीसीटीवी की तस्वीरें सामने आई हैं, वो जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके की हैं. वक़्त था मंगलवार सुबह 5 बजे. वहां गिरधर मार्ग पर मौजूद एक रेस्टोरेंट के सामने उस वक्त कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे. वो एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं. जबकि मौके पर मौजूद कुछ लड़कियां आपस में लड़ रहे लोगों को रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं.

SUV ने लड़का-लड़की को उड़ाया
इस लड़ाई झगड़े के कुछ ही देर बाद लड़का-लड़की की एक जोड़ी वहां खड़ी एक सफेद रंग की एसयूवी में बैठ जाते हैं. और वो अपनी गाड़ी पीछे करने लगते हैं. देख कर लगता है कि शायद दोनों वहां से चले जाना चाहते हों. लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, उसकी तस्वीरें रौंगटे खड़े करने वाली हैं. एसयूवी को पीछे लेने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठे लोग आगे निकलने लगते हैं, अब तक उनसे लड़ रहे लोग गाड़ी के सामने आ कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

आम तौर पर ऐसे किसी सिचुएशन में लोग गाड़ी रोक देते हैं, ताकि गाड़ी के सामने आने वाले शख्स को कोई नुकसान ना हो. लेकिन यहां उल्टा ही होता है. एसयूवी चला रहा शख्स पूरी ताकत से एक्सीलेटर दबा देता है और फिर गाड़ी सामने खड़ी लड़का-लड़की की जोड़ी को उडा़ती हुई आगे निकल जाती है.

सड़क पर पड़े तड़पते रहे घायल लड़का-लड़की
वो मंजर खौफनाक था. सीसीटीवी की उन तस्वीरों को देखकर ये साफ था कि एसयूवी की टक्कर से उसके सामने खड़ा लड़का जहां छिटक कर गाड़ी के बगल में जाकर गिरता है, वहीं लड़के के साथ गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही लड़की, सीधे गाड़ी के पहियों तले आ जाती है और बुरी तरह कुचली जाती है. इस वारदात के कुछ देर बाद तक तो लोगों को समझ में नहीं आता कि आखिर ये क्या हो गया?

और गाड़ी की चपेट में आने वाली लड़का-लड़की की जोड़ी सड़क पर पड़ी-पड़ी तड़पती रहती है. हद देखिए कि दोनों को कुचलने वाली गाड़ी में सवार लोग भी थोड़ी ही देर बाद वहां लौट कर आते हैं और मामले को समझने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर कुछ ही देर बाद वहां से फरार हो जाते हैं.

अस्पताल में लड़की की मौत
बाद में अस्पताल में जहां गाड़ी के पहिए तले आने वाली लड़की की मौत हो जाती है, वहीं उसके साथ मौजूद लड़का बुरी तरह जख्मी हो कर अब भी अस्पताल में भर्ती है. मरने वाली लड़की की पहचान उमा सुथार के तौर पर हुई है, जो अपने दोस्त राजकुमार के साथ इस रेस्टोरेंट में पार्टी करने आई थी. जबकि जिस शख्स पर गाड़ी से कुचल कर लड़की की हत्या करने का इल्ज़ाम है, वो मंगेश अरोड़ा है. अब बात इस वारदात की इनसाइड स्टोरी की.

Advertisement

मंगेश अरोड़ा ने किया था उमा पर कमेंट
पुलिस की मानें तो सोमवार यानी क्रिसमस की रात हादसे का शिकार हुआ राज कुमार अपनी गर्लफ्रेंड उमा सुथार के साथ एवरलैंड विश रेस्तरां में पार्टी के लिए आता है. राजकुमार खुद भी उस रेस्टोरेंट का पार्टनर है. उसी रात मंगेश अरोड़ा अपनी फीमेल फ्रेंड श्रेया भारद्वाज के साथ इसी रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचता है. मगर इल्ज़ाम है कि मंगेश वहां राजकुमार की गर्लफ्रेंड उमा सुथार को देख कर कुछ छींटा कशी कर देता है. जिसके बाद उमा और राजकुमार मंगेश से भिड़ जाते हैं. वैसे तो ये चारों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. 

उमा को छूने की कोशिश कर रहा था मंगेश
लिहाजा रेस्टोरेंट में कुछ लोग बीच बचाव कर उन्हें शांत करा देते हैं. इसके बाद वो सभी एक ही टेबल पर बैठ कर एंज्वॉय भी करते हैं. लेकिन मंगेश फिर से उमा को छूने की कोशिश करता है और बात बिगड़ जाती है. अंदर दोबारा दोनों पक्षों में लड़ाई होती है. लेकिन लड़ाई का असली अंजाम तब सामने आता है, जब सुबह पांच बजे सभी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं.

मंगेश बाहर आकर भी उमा और राजकुमार से लड़ने लगता है. और फिर अपनी गाड़ी में बैठ कर भागने की कोशिश करता है, लेकिन जब उमा और राजकुमार उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो मंगेश उन्हें कुचल कर आगे निकल जाता है. हालांकि बाद में पुलिस मंगेश को गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन क्रिसमस की रात शुरू हुई इस लड़ाई का ये खौफनाक अंजाम वाकई बहुत दर्दनाक था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement