हरियाणा: शादी के एक महीने बाद महिला की मौत, मां ने कहा- ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दी हत्या

हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव में शादी के एक महीने बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मां ने कहा कि बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. बेटी का शव गांव के एक मंदिर के पास मिला है. आखिर वहां कैसे पहुंची.

Advertisement
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. (Representational image) महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. (Representational image)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

हरियाणा के सोनीपत के बिधलान गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हिसार की रहने वाली राधा नाम की महिला की शादी एक माह पहले गांव बिधलान के बिजेंद्र नाम के युवक के साथ हुई थी. मंगलवार की देर शाम महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राधा की मौत की सूचना मिलने के बाद खरखोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. वहीं महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि राधा की हत्या की गई है.

गांव के मंदिर के पास पड़ा मिला महिला का शव

बताया जा रहा है कि गांव के मंदिर के पास राधा नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के मायके पक्ष के लोगों की शिकायत के बाद महिला के पति पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

इस मामले को लेकर खरखोदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिधलान गांव में राधा नाम की एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. गांव में पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की. महिला के परिजन की शिकायत पर उसके पति विजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement