गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित एफएसएल लैब में हाथरस कांड के चारों आरोपियों का ब्रेन मैपिंग टेस्ट किया जा रहा है. सीबीआई की टीम आरोपियों को लेकर सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में स्थित लैब पहुंची थी. बताया जा रहा है कि यहां आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट से पहले सभी आरोपियों के कोरोना टेस्ट और अन्य मेडिकल टेस्ट भी करवाए गए थे.
बता दें कि हाथरस जनपद के एक गांव में हुए युवती के साथ सामूहिक दुराचार मामले में अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों को सीबीआई टीम गुजरात लेकर गई है. सीबीआई टीम मंगलवार को गांधीनगर जिले में स्थिति एफएसएल लैब में चारों आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट करा रही है. जानकारी के मुताबिक हाथरस केस के आरोपियों का नार्को टेस्ट भी किया जा सकता है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था.
आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.
तनसीम हैदर