जूते, शैंपू और मॉइस्चराइजर की बोतल में भरी थी 19 करोड़ की कोकीन... मुंबई एयरपोर्ट से विदेशी महिला अरेस्ट

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर नैरोबी से भारत पहुंची एक विदेशी महिला को कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. DRI के अधिकारियों ने महिला के लगेज की जांच में करीब 19 करोड़ की कोकीन बरामद की. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
कोकीन कोकीन

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला यात्री को कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. विदेशी महिला के पास से 19 करोड़ 79 लाख रुपये की कोकीन बरामद हुई है. गिरफ्तार महिला नैरोबी से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची थी. उसके पास सिएरा लियोन की नागरिकता है. 

Advertisement

मिली जानकारी के के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक विदेशी महिला के समान की तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान अधिकारियों के हाथ जो लगा वह चौंकाने वाला था. महिला ने अपने लगेज में जूते, मॉइस्चराइजर की बोतल, शैंपू और डियोड्रेंट आदि के बोतल रखे थे. तलाशी के दौरान यह सभी सामान असमान्य रूप से भारी थे.

करीब दो किलो कोकीन छुपाकर लाई थी महिला
बाद में जब इन सारे सामान की गहन जांच की गए तो, महिला के बैग से निकले अलग-अलग बोतलों और जूते से एक सफेद पाउडर जैसा कुछ छिपा हुआ मिला. फील्ड टेस्ट किट के इस्तेमाल से वाइट पाउडर का परीक्षण करने पर यह कोकीन निकला. महिला के बैग से करीब 1.979 किलोग्राम वाइट पाउडर यानी कोकीन बरामद किया गया है.

Advertisement

19 करोड़ है बरामद कोकीन की कीमत
विदेशी महिला के बैग से बरामद किये गए कोकीन की बाजार में कीमत लगभग 19.79 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से प्रतिबंधित वाइट पाउडर यानी कोकीन को छुपाने के इन नए तरीकों का खुलासा करके एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. साथ ही एजेंसी ने भारत में नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement