बुरे फंसे सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा...प्रचार के दौरान साड़ियां बांटने पर चुनाव आयोग सख्त, बुधनी में FIR दर्ज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से सपा के टिकट पर मिर्ची बाबा बुधनी से उम्मीदवार हैं. बीते दिनों वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का विगत दिनों साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को साड़ी बांटते हुए नजर आए थे.

Advertisement
मिर्ची बाबा पर FIR दर्ज. (फाइल फोटो) मिर्ची बाबा पर FIR दर्ज. (फाइल फोटो)

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वैराग्यानंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा पर एफआईआर दर्ज हो गई है. मतदाताओं को साड़ी बांटने के मामले में यह कार्रवाई हुई. इससे पहले सपा प्रत्याशी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से सपा के टिकट पर मिर्ची बाबा बुधनी से उम्मीदवार हैं. बीते दिनों वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का विगत दिनों साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को साड़ी बांटते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

मामले को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया था और सपा प्रत्याशी तत्काल जवाब मांगा गया था. उचित जवाब न मिलने पर अब मिर्ची बाबा पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज  की गई है. बाबा को आईपीसी धारा 171- B, 171-E, 188 के तहत आरोपी बनाया गया है. 

मामले को लेकर aajtak को फोन पर जानकारी देते हुए एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि साड़ियों के बांटने के वायरल वीडियो मामले में एफआईआर की गई है. इससे पहले उनको नोटिस जारी किया गया था. 

सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. एक वायरल वीडियो में जनसंपर्क के दौरान मिर्ची बाबा एक ग्रामीण से कह रहे हैं, ''एक संत आपके द्वार पर पहली बार आया है.''

वहीं, एक महिला को साड़ी देते हुए सपा प्रत्याशी कह रहे- ''लीजिए माता जी....आशीर्वाद दीजिए मुझे आप. मेरी बहन हैं.'' वहीं, एक और महिला को साड़ी देते हुए कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है. देखें Video:-

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement