कांग्रेस नेता के खिलाफ ED का एक्शन, पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की 4.58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय साधु सिंह धर्मसोत 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 की अवधि के दौरान पंजाब में वन मंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत ईडी की जांच के दौरान पाया गया कि पूर्व मंत्री धर्मसोत ने ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की.

Advertisement
ED ने इसी साल जनवरी में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया था ED ने इसी साल जनवरी में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया था

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

ED Action in Punjab: पंजाब के जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सहित उनके बेटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूर्व मंत्री और उनके पुत्र की 4.58 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यवाई करते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत यह कार्यवाही की है. कांग्रेस सरकार के समय कांग्रेस नेता साधू सिंह धर्मसोत कैबिनेट मंत्री थे.  धर्मसोत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय साधु सिंह धर्मसोत 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 की अवधि के दौरान पंजाब में वन मंत्री के रूप में कार्यरत रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत ईडी की जांच के दौरान पाया गया कि पूर्व मंत्री धर्मसोत ने ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की. इस मामले पर प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि पूर्व मंत्री और उनके बेटों की आय, बताए गए सोर्स से मेल नहीं खाती है. जिसके चलते उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

आपको बता दें कि इसी साल 15 जनवरी को एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया है. धर्मसोत को जंगलात घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के केस में पूछताछ के लिए ED की जालंधर यूनिट ने बुलाया था. जहां जवाब से संतुष्ट न होने पर ED ने उसी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

(दविंदर कुमार का इनपुट)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement