मारपीट के बाद बीवी को दिया तीन तलाक, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

एफआईआर के अनुसार, इस कपल ने 12 अक्टूबर 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी कई मौकों पर उसके साथ हिंसक व्यवहार कर चुका है.

Advertisement
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

Triple Talaq Case in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने कई हिंसक घटनाओं के बाद उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक दे दिया. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 

पीड़ित महिला दिल्ली के वसंत कुंज की रहने वाली है. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

एफआईआर के अनुसार, इस कपल ने 12 अक्टूबर 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी कई मौकों पर उसके साथ हिंसक व्यवहार कर चुका है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 मई को आरोपी पति दो अज्ञात महिलाओं के साथ पीड़िता के फ्लैट में घुस आया और उसे धमकाया. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति ने एक संबंध होने की बात स्वीकार की और एक अन्य महिला के सामने उसने तीन बार तलाक शब्द दोहराकर तीन तलाक की घोषणा की.

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement