सलमान खान को धमकी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली पुलिस की ओर से चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने जिस स्प्रिंग रायफल के बारे बताया है दरअसल ये बात लारेंस बिश्नोई ने हाल की पूछताछ में कबूला था. लारेंस बिश्नोई से साल 2021 में एजेंसी ने पूछताछ की गई थी जिसमें सलमान की हत्या की साजिश की बात लारेंस ने कबूल करते हुए बताया था कि उसने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को जिम्मेदारी दी थी.
जिसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया और सलमान खान के घर की रेकी की लेकिन ज्यादा दूरी होने की वजह से वो सलमान खान तक नहीं पहुंच पाया. वहीं संपत के पास पिस्टल थी जिससे वो ज्यादा दूरी से निशाना नहीं लगा सकता था.
एचजीएस धारीवाल ने आगे बताया कि उसके बाद संपत नेहरा ने अपने गांव के दिनेश फौजी के जरिए आरके स्प्रिंग रायफल मंगवाई. स्प्रिंग रायफल लारेंस बिश्नोई ने अपने जानकार अनिल पांड्या से 3 से 4 लाख में खरीदी थी. रायफल दिनेश फौजी के पास रखी थी जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया और फिर संपत नेहरा गिरफ्तार हो गया.
वहीं सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में धारीवाल ने कहा कि इस पर स्पेशल टीम काम कर रही है. ऐसे केस में पहले भी काम किया जा चुका है. संदीप और विक्की की हत्या मामले में सेल ने गिरफ्तारी की थी. लॉरेंस गैंग को पहले ही पकड़ा जा चुका है. छह शूटर्स की अब तक पहचान की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 लोगों की जो लिस्ट थी उनमें से चार का रोल कन्फर्म हो गया है.
महाराष्ट्र में सौरभ महाकाल से जो पूछताछ हुई है उसमें पता चला है कि दो शूटरों, संतोष और नवनाथ सूर्यवंशी के बारे में जानकारी सामने आई है. महाकाल ने बताया दोनों को 3-3 लाख और उसे 50,000 दिए गए थे. विक्रम बराड़ ने ही हत्या के लिए शूटरों को जिम्मेदारी दी थी. हालांकि अभी हाल में सलमान के घर रेकी की कोई जानकारी नहीं है.
अरविंद ओझा