Delhi Crime: द्वारका के संतोष गार्डन में 12 मार्च को गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की शादी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिहाज से 2 मेटल डिटेक्टर लगाए हैं. इस मेटल डिटेक्टर से ही हर मेहमान को गुजर कर जाना होगा.
गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के कई दुश्मन हैं. विरोधी गैंग शादी समारोह में हमला ना कर दे, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. हर मेहमान को एक बार कोड दिया जाएगा. ये सिक्योरिटी कोड होगा. इस बार कोड के जरिए ही शादी में एंट्री होगी.
शादी समारोह स्थल का मुआयना दिल्ली पुलिस स्पेशल और क्राइम ब्रांच की टीम ने कर लिया है. समारोह के दिन सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के तकरीबन 150 पुलिसकर्मी तैनात होंगे.
शादी में 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की नजर हर मेहमान पर होगी. मेहमानों को खास सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, एंट्री उसी से होगी.
बैंक्वेट हॉल के हर स्टाफ का पहचान पत्र दिल्ली पुलिस ने लिया है. सबकी पहचान की गई है. सिर्फ यही लोग शादी में मौजूद रहेंगे. शादी से पहले द्वारका इलाके से ही 10 मार्च को काला जठेड़ी के 5 शूटर स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए थे, जिनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: कैसे हुई मुलाकात, शादी तक पहुंची बात, लेडी डॉन ने खुद खोले गैंगस्टर के राज
कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में शादी होनी है. इसके बाद 13 मार्च को हरियाणा के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म होनी है. इसके लिए तीन राज्यों की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
गृह प्रवेश की रस्म के लिए तीनों राज्यों की पुलिस ने अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT और द्वारका पुलिस स्टेशन के स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की एक खास टीम बनाई गई है.
इस टीम में शामिल वो लोग हैं जो लेटेस्ट ऑटोमेटिक वेपन से लैस, किसी भी हमले से निपटने में माहिर हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसवाले वर्दी में नहीं, बल्कि बाकायदा सूट-बूट में होंगे. जेल से लेकर शादी के मंडप तक ये हर जगह, हर पल काला जठेड़ी के ही इर्द-गिर्द मौजूद होंगे.
अरविंद ओझा