Uttar Pradesh : दरवाजा चढ़ाने को लेकर भिड़े दो गुट, विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस पर बरसाए पत्थर

अलीगढ़ में अलीगढ़ दो पक्षों में विवाद हो गया. लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, खूब लाठी डंडे भी चले. जब पुलिस विवाद शांत कराने पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पुलिस वाहन पर भी पत्थर मारे. इस दौरान वाहन के शीशे भी टूट गए.

Advertisement
असीगढ़ के कस्बे में दो पक्षों में विवाद. असीगढ़ के कस्बे में दो पक्षों में विवाद.

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में अलीगढ़ दो पक्षों में विवाद हो गया. लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, खूब लाठी डंडे भी चले. जब पुलिस विवाद शांत कराने पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पुलिस वाहन पर भी पत्थर मारे. इस दौरान वाहन के शीशे भी टूट गए.

दरअसल, मामला शहर के दादों थाना इलाके के कस्बा दादों का है. कस्बे का ही रहने वाला सचिन मकान का गेट चढ़ा रहा था. इसी दौरान सर्वेश पुत्र शिवनारायण वहां आया और गेट चढ़ाने का विरोध करने लगा. इस बात पर दोनों लोगों का विवाद  हो गया. मुंहबाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के और लोग आ गए फिर सभी एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े.

Advertisement

इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर कॉल करने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पीआरवी 757 के कर्मी पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और उनसे मारपीट नहीं करने को कहा.

मगर, इसी दौरान सर्वेश पक्ष के एक दर्जन लोगों ने गांव के दूसरे पक्ष और पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया. जिसमें पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए. वहीं पुलिस कर्मी भी अपनी जान बचाते नजर आए. बाद में और फोर्स बुलाकर आरोपी सर्वेश को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. फिर थाने ले आई.

दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद

थाना प्रभारी के अनुसार सचिन और सर्वेश के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान सर्वेश की मां घायल हुई है. थाना प्रभारी के अनुसार सर्वेश की शिकायत पर सचिन पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ और सचिन की शिकायत पर सर्वेश पक्ष के सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement