चित्रकूट जेल में मुख्तार के बेटे और उसकी पत्नी की मुलाकात में बड़ा एक्शन, डिप्टी जेलर चंद्रकला अरेस्ट

चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की मुलाकात के मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस ने इस मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला को अरेस्ट कर लिया. दो दिन पहले इस मामले में पुलिस की 18 टीमों ने यूपी और दूसरे राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी.

Advertisement
अब्बास और निकहत की मुलाकात केस में चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर अरेस्ट (फाइल फोटो) अब्बास और निकहत की मुलाकात केस में चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर अरेस्ट (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव / समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और उसकी पत्नी निकहत की जेल में मुलाकात के मामले में डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंद्रकला को लखनऊ के आशियाना कॉलोनी में उनके घर से अरेस्ट किया गया है. 10 फरवरी  को दोपहर करीब 12 बजे जिला जेल रगौली में यह मुलाकात हुई थी. 

इस दौरान चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला और डीएम अभिषेक आनंद ने जेल आकस्मिक चेकिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि जेल में बंद अपराधी अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो और उनके सहयोगी जेल में कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की मदद से अवैध गतिविधियां चला रहे हैं. इसके बाद कर्वी कोतवाली में उनके खिलाफ केस दर्ज निकहत बानो और उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि पूछताछ के बाद मुख्य सहयोगी फराज खान और नवनीत सचान को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement

मालूम हो कि ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेज दिया गया था.

पति के साथ बिताती थी 3 से 4 घंटे

गौरतलब है कि विधायक अब्बास अंसारी यूपी की चित्रकूट जेल में बंद है. पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी. वहां वो तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. इस दौरान अब्बास मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को धमकाता था. इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है. इस बात का जिक्र एफआईआर में भी है.

18 टीमों ने की छापेमारी

चित्रकूट पुलिस के मुताबिक जेल में मुलाकात के मामले में पड़ताल के दौरान 26 फरवरी को 18 टीमों ने यूपी और दूसरे राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी नामजद आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के अलावा पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाए गए लोगों के घरों पर की गई. इस कार्रवाई के लिए 208 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था, जिसमें छापेमारी के लिए बांदा, हमीरपुर, महोबा की पुलिस से मदद ली गई थी. 

Advertisement

4 लाख कैश, दस्तावेज जब्त

छापेमारी के दौरान गाजीपुर में रेवतीपुर गांव में आरोपी नियाज अंसारी के घर से पुलिस को चार लाख कैश, एक स्कॉर्पियो, नियाज के पिता मुन्ना असांरी के नाम की 10 लाख रुपये की SBI एफडी, नियाज अंसारी को मनी ट्रांसफर की अलग-अलग नाम वाली 50 हजार रुपये की 5 पर्चियां और चेकबुक मिली हैं. पुलिस ने सभी को जब्त कर संदिग्ध दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement