पिस्टल, गोला बारूद और मौत का सामान बरामद... सुरक्षा बलों ने UKNA के पदाधिकारी को पकड़ा

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी 34 साल का है. वह मणिपुर के चूड़ाचंदपुर जिले का निवासी है. वह जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य में तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल रहा है. इसी इल्जाम में उसे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
STF ने कुकी संगठन के पदाधिकारी को पकड़ा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI) STF ने कुकी संगठन के पदाधिकारी को पकड़ा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

असम पुलिस ने मौत का सामान लेकर जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम ने की है. उधर, जिरीबाम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान पिस्टल और गोला बारूद समेत बहुत सा सामान मिला है, जो आसानी से किसी भी इंसान की जान ले सकता है. 

मणिपुर पुलिस के मुताबिक. आरोपी 34 साल का है. वह मणिपुर के चूड़ाचंदपुर जिले का निवासी है. वह जातीय संघर्ष से ग्रस्त राज्य में तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल रहा है. इसी इल्जाम में उसे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मणिपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बदमाश को 13 सितंबर को गुवाहाटी के बसिस्था पुलिस स्टेशन के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया.

एक बयान के अनुसार, वह यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) का स्वयंभू वित्त सचिव है और उस पर हाल ही में एनएच-2 पर सपरमेना पुल को नष्ट करने वाले बम विस्फोट और तामेंगलोंग में आईओसीएल के काफिले पर सशस्त्र हमले सहित विभिन्न तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है.

बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस पहले से ही इस मामले के संबंध में असम पुलिस के साथ समन्वय कर रही है.

एक अलग घटनाक्रम में, जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में तलाशी अभियान और क्षेत्र पर नियंत्रण के दौरान सुरक्षा बलों ने एक .32 पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक वॉकी-टॉकी सेट, 16 बम और बारूद से भरा एक बैग बरामद किया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement