Ankita Murder Case: सबूत मिटाने के आरोपों पर बोले ASP- मैं खुद रिजॉर्ट गया, वीडियोग्राफी करवाकर इकट्ठा किए साक्ष्य

Ankita bhandari murder case: उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पौड़ी के एएसपी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वे खुद रिजॉर्ट गए थे और टीम के साथ सबूत सुरक्षित किए थे.

Advertisement
अंकिता भंडारी मर्डर केस में ASP का बयान. अंकिता भंडारी मर्डर केस में ASP का बयान.

अंकित शर्मा

  • पौड़ी गढ़वाल,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों के बीच पौड़ी के एएसपी का बयान सामने आया है. पौड़ी एएसपी शेखर सुयाल ने कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड में साक्ष्य मिटाए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि हम खुद 22 सितंबर को रिजॉर्ट गए थे, जहां हमने वीडियोग्राफी की थी. इसके बाद 23 सितंबर की सुबह फोरेंसिक टीम ने जांच की थी और साक्ष्यों को सुरक्षित किया था. बता दें कि आज अंकिता के परिवार के लोग शव लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने न्याय की मांग करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

Advertisement

अंकिता के अंतिम संस्कार से पहले हंगामे की बीच सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि अंकिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होगा. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- प्रशासन दिखावटी कार्रवाई तक सीमित

इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है. जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? 

उन्होंने आगे कहा कि परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है? पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. परिजनों की बात सुननी चाहिए. लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए.

Advertisement

शनिवार की सुबह नहर में मिली थी अंकिता की लाश

बता दें कि 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी की शनिवार सुबह चिल्ला नहर में लाश मिली थी. उसकी हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर लगाया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement