अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ीं, ED और CBI के बाद अब इनकम टैक्स का छापा

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. उनपर टैक्स चोरी का आरोप है.

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

मुनीष पांडे

  • नागपुर,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • अनिल देशमुख के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
  • अनिल देशमुख पर टैक्स चोरी का शक

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब शुक्रवार को इनकम टैक्स (आयकर) विभाग ने उनके यहां छापेमारी की है. उनपर टैक्स चोरी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, नागपुर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई.

आयकर विभाग को शक है कि संस्थाएं और ट्रस्ट जो कि अनिल देशमुख या उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े हैं वे टैक्स चोरी में शामिल हैं. बता दें कि अनिल देशमुख से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई और ईडी पहले से जांच कर रहा है. इसके लिए सीबीआई और ईडी ने कई बार अनिल देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी की है.

Advertisement

अनिल देशमुख पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप

ईडी के मुताबिक, अनिल देशमुख और उनका परिवार प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 13 संस्थाओं का मालिक है. ईडी द्वारा तैयार चार्जशीट में कहा गया है कि फर्जी कंपनियों के जरिए इनमें करोड़ रुपये आए. एक ट्रस्ट जो अनिल देशमुख से जुड़ा था उसको दिल्ली की एक फर्म से चार करोड़ के करीब रुपये डोनेशन के रूप में मिले थे. ईडी ने मामले में चार्जशीट दायर कर दी है, लेकिन जांच जारी है क्योंकि इसमें अनिल देशमुख से पूछताछ बाकी है. ईडी के कई बार बुलाने पर भी देशमुख पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे.

अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और बर्खास्त किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे ने गंभीर आरोप लगाए थे. कहा गया था कि देशमुख ने वाजे को मुंबई के बारों/पब से 100 करोड़ रुपये की उगाही करने को कहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement