आंध्र प्रदेशः 2.5 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था डाक विभाग का अफसर, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी बालासुब्रमण्यम ने शुरू में शिकायतकर्ता से उसका निलंबन रद्द करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद आरोपी ने रिश्वत की राशि घटाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी.

Advertisement
CBI की टीम ने डाक अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है CBI की टीम ने डाक अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • पश्चिम गोदावरी,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक डाक घर के वरिष्ठ अधीक्षक को सीबीआई टीम ने 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आरोपी वरिष्ठ अधीक्षक अपने सहकर्मी से निलंबन रद्द करने के लिए ये रिश्वत ले रहा था. 

यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का है. जहां भीमावरम डिवीजन के वरिष्ठ अधीक्षक पी. बालासुब्रमण्यम ने 30 नवंबर को एक आपराधिक मामले का सामना कर रहे अपने कर्मचारी को निलंबित कर दिया था. इसके बाद से वो कर्मचारी काफी परेशान चल रहा था. वो किसी भी हाल में अपना निलंबन निरस्त कराना चाहता था.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताचा कि आरोपी बालासुब्रमण्यम ने शुरू में शिकायतकर्ता से उसका निलंबन रद्द करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद आरोपी ने रिश्वत की राशि घटाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी. इसकी सूचना सीबीआई की मिली तो टीम अलर्ट हो गई.

इस मामले का सत्यापन करने के बाद, सीबीआई टीम ने जाल बिछाया और बालासुब्रमण्यम को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. सीबीआई के एक अफसर ने बताया कि आरोपी डाक अधिकारी के आवासीय और कार्यालय परिसर में तलाशी ली गई, इस दौरान उसके ठिकाने और दफ्तर से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. अब मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement