यूपी पुलिस की महिला ब्रिगेड ने पेश की साहस की मिसाल, सूबे में पहली बार हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस की महिला ब्रिगेड इस समय सुर्खियों में है. यहां पांच महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सूबे में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी मुश्किल ऑपरेशन के लिए केवल महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई और उसने सफलतापूर्वक उसे अंजाम दिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस की महिला ब्रिगेड इस समय सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस की महिला ब्रिगेड इस समय सुर्खियों में है.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

पुलिस और सेना में हमेशा से ही पुरुषों का वर्चस्व रहा है. राज्यों में पुलिस विभाग में महिलाओं की तैनाती की परंपरा बहुत बाद में शुरू हुई है. महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के बावजूद भी उन्हें अहम जिम्मेदारी बहुत कम मिलती हैं. लेकिन यूपी सरकार ने एक पहल की है, जिसके तहत महिला पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. वर्दी में महिला और पुरुष के बीच भेदभाव को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि अब हर जिले में एक थाने का एसएचओ महिला इंस्पेक्टर को बनाया जा रहा है. इसका फायदा दिखना शुरू हो गया है. पहले की तुलना में पीड़िता महिलाओं की सुनवाई बढ़ गई है. दूसरी तरफ अपराधी भी महिलाओं की ताकत समझ गए हैं.

Advertisement

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का है. यहां एक नामी इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि इस ऑपरेशन को पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने नहीं किया है, बल्कि पहली बार महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने इसको अंजाम दिया है. लंबे चले मुठभेड़ और दोनों तरफ से चली कई राउंड की फायरिंग के बाद 25000 रुपए के इनामी बदमाश को काबू में लाया जा सका. ऑपरेशन करने वाली इस टीम में पांच महिला पुलिस कर्मी शामिल थी. इनमें एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कुशीनगर पुलिस की इस शानदार पहल की बहुत तारीफ की है.

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले में एक गौ तस्कर इमामुल उर्फ बिहारी ने आतंक मचा रखा था. बिहार और नेपाल से सटा हुआ जिला हुआ होने की वजह से वो बड़ी संख्या में पशुओं की तस्करी कर रहा था. इस दौरान कई अन्य गंभीर अपराध भी कर रहा था. उसके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को सूचना मिली कि बिहारी गौ तस्करी की कोई वारदात अंजाम देने जा रहा है. नवरात्री होने की वजह से उन्हें नारी शक्ति का ध्यान आया. उन्होंने तुरंत एक महिला पुलिसकर्मियों की टीम तैयार कर दी. इसमें जिले की कई काबिल और प्रशिक्षित पुलिसकर्मी शामिल है. उन्होंने अत्याधुनिक हथियारों के साथ अपराधी का पीछा किया.

Advertisement

पुलिस टीम को पीछा करते हुए देख बिहारी अपनी बाइक से कुशीनगर से महाराजगंज की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगा. ऑपरेशन की कमान संभाल रही पुलिस इंस्पेक्टर सुमन सिंह की अगुवाई पूरी टीम ने उसे घेर लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान बिहारी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू में लाया जा सका. पुलिस टीम ने अस्पताल में उसका प्राथमिक इलाज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर जोन के आईजी जे रविंद्र गौड़ ने महिला ब्रिगेड की तारीफ करते हुए उनका नाम डीजीपी से सम्मान के लिए भेजा है. आईजी के मुताबिक, इमामुल उर्फ बिहारी के खिलाफ यूपी गोवध एक्ट, पशु क्रूरता एक्ट, ऑर्म्स एक्ट, विस्फोटक एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें: फेक क्रिप्टोकरेंसी, मोटा मुनाफा और लालच, ऐसे धोखाधड़ी का शिकार हो गए 1000 से ज्यादा पुलिसवाले

इस इनामी बदमाश का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम में कुशीनगर जिले के बरवा पट्टी थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन सिंह, खड्डा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पांडेय, पडरौना कोतवाली में तैना सब इंस्पेक्टर चंदा यादव, कांस्टेबल संगीता यादव और प्रियंका सिंह शामिल थीं. यूपी में सीएम के मिशन शक्ति 04 के शक्ति दीदी अभियान के तहत इस टीम के सभी कर्मियों को लखनऊ में ट्रेनिंग दी गई थी. इस अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार किया जाता है. उनको अत्याधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के गुर सिखाए जाते हैं. इसे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में कमी लाने के उद्देश्य शुरू किया गया है.

Advertisement

इस अभियान के उद्घाटन के समय यूपी के मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों को सजा दिलाने की मुहिम को अंजाम तक पहुंचने में सरकार सफल रही है. उन्होंने कहा, ''हमने जिस उद्देश्य से मिशन शक्ति का आरंभ किया था, उसकी सफलता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर जब योजना तैयार की तो उसका नाम भी मिशन शक्ति रखा गया. यह प्रदेश की योजना की सफलता को दर्शाता है. यदि अगर आप किसी भी योजना में आम लोगों के हितों को जोड़ते हैं तो वह निश्चित तौर पर जनोपयोगी हो जाती है. ऐसी योजनाओं को प्रदेश से देश स्तर तक पहुंचने में अधिक देर नहीं लगती.''

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, सूबे में पिछले 6 सालों में पुलिस और अपराधियों के बीच 9434 से ज्यादा मुठभेड़ हुई है. इसमें 183 अपराधी जान से मारे गए हैं. 5046 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले छह सालों में इस तरह के अभियानों के दौरान 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1443 पुलिसकर्मी घायल हुए. साल 2017 के बाद से मेरठ में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1708 अपराधी घायल हुए. आगरा पुलिस ने साल 2017 के बाद 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया. इन मुठभेड़ों में 4654 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. 14 खूंखार अपराधी मारे गए. इसी समयावधि में बरेली में 1497 मुठभेड़ें हुई, जिनमें 7 अपराधियों की मौत हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement