Delhi News: श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. यह एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर है, जिसे हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने सोच-समझकर अंजाम दिया था. आरोपी लिव-इन पार्टनर शादी के नाम पर उसे झांसा देकर मुंबई से दिल्ली लाया था. मगर, शादी का दबाव बनाने पर लड़की की हत्या कर दी.
इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसकी किसी को भनक न लगे, इसलिए लोकल मार्केट से 25 हजार 300 रुपए में 260 लीटर का फ्रिज खरीदा था. इसी में श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स 15-16 दिनों तक छिपाकर रखे. आफताब हर रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक-दो अंगों को जंगल में फेंक आता था. तकरीबन 16 दिनों में उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.
खानसामे की ट्रेनिंग का किया लाश काटने में इस्तेमाल
आरोपी खानसामे (chef) की ट्रेनिंग ले चुका है. इसलिए उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि किसी चीज के टुकड़े कैसे किए जाते हैं. श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंकने के बाद आफताब सामान्य तरीके से जीवन जी रहा था, ताकि किसी को शक न हो. आफताब रोजाना उसी कमरे में सोता था, जिस कमरे में श्रद्धा की हत्या की. हत्याकांड के बाद वह फूड डिलीवरी ऐप से खाना मंगाता था. आस-पड़ोस के लोगों से ज्यादा मेल-जोल नहीं करता था.
दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए रोज जलाता था अगरबत्ती
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गर्लफ्रेंड की लाश के टुकड़े घर में रखे थे. इस मामले की किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगने दी. उसने डेड बॉडी के टुकड़ों से दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए फ्लैट में अगरबत्तियां जलानी शुरू कर दी थीं.
शादी का झांसा देकर लाया था मुंबई से
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आफताब अमीन पूनावाला शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी श्रद्धा वॉकर को मुंबई से दिल्ली लाया था.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 मई को दोनों के बीच शादी को लेकर लड़ाई हुई. इसके बाद उसने फ्लैट के अंदर ही पहले धारदार हथियार से श्रद्धा की हत्या की. फिर आरी से पहले उसके हाथ के तीन टुकड़े किए. इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए. इसी तरह से 20 टुकड़ों में उसकी लाश को काट डाला.
दो जगहों से बरामद हुई हड्डियां
इसके बाद आरोपी रोज पिट्ठू बैग में एक-दो अंगों को लेकर शहर और जंगल के अलग-अलग इलाकों में जाता और ठिकाने लगा देता. उसे लगा था कि कोई भी इस तरह उसे पकड़ नहीं पाएगा. आरोपी ने पुलिस को उन ठिकानों के बारे में भी बताया, जहां उसने श्रद्धा को मारने के बाद बॉडी पार्ट्स फेंके थे. पुलिस ने एक दो जगहों से कुछ हड्डियां बरामद की हैं. बाकी ठिकानों पर भी पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.
डिजिटल रिकॉर्ड जांच रही है पुलिस
पुलिस ने अब श्रद्धा मर्डर केस में डिजिटल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक फुट प्रिंट की जांच करनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए जा सकें. बताया जा रहा है कि दोनों 8 मई को दिल्ली आए थे. उसके बाद एक रात पहाड़गंज होटल में रुके थे. उसके बाद सैजदुल्लाजाब में होस्टल में रुके. सब लोकेशन गूगल पर ढूंढकर पहुंचे थे.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की कड़ी सजा देने की मांग
उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हत्या के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. स्वाति ने एक ट्वीट में लिखा, ''एक रूह कंपाने वाले मामले में दिल्ली में एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने जान से मार दिया और उसके 20 टुकड़े कर फ्रिज में रखे! उसके शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंका. समाज में कैसे कैसे दरिंदे पल रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरिंदे को कड़ी सजा हो.''
अरविंद ओझा