प्रयागराज के एक तांगे वाले का लड़का जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और हत्या जैसी कई संगीन वारदातों का आरोपी बन जाता है. फिर वह राजनीति में हाथ आजमाता है और सांसद चुनकर लोकसभा पहुंच जाता है. जानें क्या है अतीक अहमद की कहानी.