ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में आरोपी पति विपिन के एनकाउंटर से लेकर सास-ससुर और देवर की गिरफ्तारी तक पूरी कहानी सामने आ चुकी है. पुलिस जांच में दहेज की मांग और रील विवाद दोनों एंगल सामने आए हैं. आखिर निक्की की हत्या की असली वजह क्या है? पति और सास-ससुर ने हत्या से इनकार किया है. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.